अमेरिकी विदेश मेत्री जॉन कैरी 13 फरवरी को अपनी पांचवीं एशिया यात्रा शुरू करेंगे। वे चीन, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे। 10 फरवरी को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कैरी की चीन यात्रा में अमेरिका-चीन सहयोग के तरीकों पर विचार विमर्श करने को कहा। साथ ही मौजूदा यात्रा के दौरान जापान न जाने से अमेरिका-जापान संबंधों में तनाव की बात को खारिज किया।
14 से 15 फरवरी तक कैरी चीन की यात्रा करेंगे, इसी दौरान वे चीन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और सक्रिय, सहयोग एवं सर्वांगीर्ण अमेरिका-चीन संबंध के विकास का अमेरिका का विचार पहुंचाएंगे। अमेरिका वैश्विक मामले में सकारात्मक भूमिका निभाने, शांति और समृद्धि वाले चीन का स्वागत करता है।
क्षेत्रीय तनाव स्थिति बढ़ने के वक्त जॉन कैरी एशिया की यात्रा करने जाएंगे, अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हार्फ़ ने कहा कि कैरी समुद्री मुठभेड़ पर अमेरिका का रुख दोहराएंगे। हाल में अमेरिका ने विभिन्न पक्षों से उत्तेजनापूर्ण कार्यवाही न करने की अपील करने के साथ-साथ पूर्वी सागर में चीन के हवाई पहचान क्षेत्र बनाने की निंदा की। साथ ही चीन से दक्षिण सागर में अनपी कार्रवाई स्पष्टीकरण देने और अपना रुख बदलने की मांग की। चीन ने इस बात का खंडन किया और अमेरिका से उचित और न्यायपूर्ण रवैया अपनाने का आग्रह किया। ताकि इस क्षेत्र की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए रचनात्मक भूमिका निभा सके, न कि इसके विपरीत।
(श्याओ थांग)