Web  hindi.cri.cn
चीन में बर्ड फ्लू से निपटने पर ज़ोर
2014-02-11 09:33:36

चीन में एच7एन9 बर्ड फ्लू विरोधी कार्य पर जोर दिया जाएगा और पांच पहलुओं में वैज्ञानिक तौर पर रोकथाम की जाएगी। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन कमेटी के प्रमुख ली पिन ने 10 फरवरी को आयोजित एक संबंधित सम्मेलन में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि बर्ढ फ्लू की रोकथाम के लिए संयुक्त कार्य प्रणाली की भूमिका निभाकर सूचनात्मक संपर्क और समन्वय पर जोर देते हुए संबंधित व्यवस्था को संपूर्ण किया जाएगा। साथ ही रोकथाम के कदमों का कार्यान्वयन करते हुए चिकित्सा कर्मियों की क्षमता उन्नत की जाएगी। संबंधित सूचना को समय पर सार्वजनिक किया जाएगा और बर्ड फ्लू विरोधी ज्ञान का प्रसार किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन कमेटी के न्यूज़ प्रवक्ता याओ होंगवन के अनुसार वर्तमान में एच7एन9 बर्ड फलू की विशेषता में कोई परिवर्तन नहीं आया, जिसके संक्रमण का तरीका पक्षी से मानव तक हो रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि हाल में चीन की मुख्यभूमि में एच7एन9 रोगी मौजूद होने की आशंका होगी।

(श्याओ थांग)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040