चीन सीरिया सरकार और विपक्ष के बीच दूसरी वार्ता का स्वागत और समर्थन करता है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वुनयिंग ने 10 फरवरी को पेइचिंग में यह बात कही। ह्वा के अनुसार चीन सीरिया मुद्दे के दोनों पक्षों से राजनीतिक समाधान की दिशा में बढ़ते हुए एक दूसरे को रियायत देने की अपील करता है।
सीरिया सरकार और विपक्ष आज जिनेवा में दूसरी वार्ता करेंगे। इसके चलते ह्वा ने कहा कि इससे दोनों पक्षों का वार्ता में बने रहने का इरादा साफ दिखाई देता है।
ह्वा के अनुसार राजनीतिक समाधान सीरिया संकट से निपटाने का एकमात्र सही तरीका है। आशा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भी वार्ता के लिये अच्छा माहौल बनाएगा।
सीरिया की मानवीय स्थिति के बारे में ह्वा ने कहा कि हाल ही में सीरिया के दोनों पक्षों के बीच मानवीय स्थिति बेहतर बनाने पर सहमति बनी है।
ह्वा ने बल देते हुए कहा कि चीन संयुक्तराष्ट्र के मानवीय राहत पर आधारभूत सिद्धांतों का साथ देता है और सीरियाई जनता को मानवीय सहायता देना जारी रखेगा। (लिली)