2010 वैंकूर शीतकालीन ऑलंपिक खेलों में भाग रहे भारतीय खिलाड़ी जामयांग नाम्ग्याल
सामाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार भारतीय ओलंपिक समिति का हाल ही में पुर्नचुनाव शुरू होगा, ताकि स्वयं पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आई.ओ.सी.) द्वारा लगाया गया प्रतिबंध हटाया जा सके।
रिपोर्ट के अनुसार आई.ओ.सी. भारतीय ओलंपिक समिति को दोबारा चुनाव करने का अवसर देगी। लेकिन अनुरोध किया गया है कि चुनाव में धांधली सहन नहीं की जाएगी।
भारतीय ओलंपिक समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र के अनुसार आई.ओ.सी. के पर्यवेक्षक दल के सदस्य हाल के चुनाव और चुनाय के न्यायसंगत रवैये से संतुष्ट हैं।
आई.ओ.सी. के अधिकारी रॉबिन मिशेल ने कहा कि पुर्नचुनाव पर आई.ओ.सी. का कार्यकारी आयोग सोची में बैठक बुलाकर चर्चा करेगा। उन्हें आशा है कि बैठक का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा।
2012 के नवंबर में भारतीय ओलंपिक समिति ने भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजे गये एक अधिकारी को महासचिव के रूप में चुना, जिससे आई.ओ.सी. में गहरी नाराज़गी है, साथ ही भारतीय ओलंपिक समिति ने उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया। इस तरह से वर्तमान के सोची ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी सिर्फ़ व्यक्तिगत रूप से प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे है। (लिली)