चीन भारत सीमा मामले के विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता चीन भारत सीमा सवाल के समाधान के लिए स्थापित उच्च स्तरीय वार्ता तंत्र है ।वर्ष 2003 में इस व्यवस्था की स्थापना के बाद दोनों पक्षों ने अब तक 16 बार वार्ता की है ।
बीते वर्ष चीन और भारत के नेताओं ने पहली बार एक ही साल में एक दूसरे देश की यात्रा की और सिलसिलेवार सहयोग समझौते संपन्न किये । वर्ष 2014 चीन-भारत मित्रवत आदान-प्रदान वर्ष के रूप में भी मनाया जा रहा है। यांग चेछी चीन-भारत मित्रवत आदान-प्रदान वर्ष के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगे। ऐसी पृष्ठभूमि में इस दौर की वार्ता में जो वास्तविक प्रगति क्या होगी , इसपर लोगों का ध्यान केन्द्रित है।
चंद्रिमा