तिब्बत स्वायत्त प्रदेश से मिली खबर के अनुसार पिछले 10 वर्षों में अभी तक तिब्बत ने पारिस्थितिक मुआवजे में 1 खरब 91 करोड़ 50 लाख युआन जुटाये हैं, जो घास के मैदान, वन और दलदलीय क्षेत्रों के संरक्षण में लगाया गया है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो ने परिचय देते हुए कहा कि 2004 से अभी तक हर वर्ष वन पारिस्थितिकी के लिये केंद्रीय वित्त द्वारा जुटाया गया धन 76 करोड़ 30 लाख युआन तक जा पहुंचा है, जो 65 काऊंटी में फैला हुआ है।
चूमूलांमा पहाड राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र के प्रबंधन ब्यूरो के परिचय के अनुसार पारिस्थितिकी मुआवजा व्यवस्था लागू होने के बाद स्थानीय हिम तेंदुओं और भेड़ियों की संख्या बढ़ी है। (रूपा)