अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन साकी ने 9 फरवरी को जारी वक्तव्य में कहा कि अमरीकी विदेशमंत्री जॉन केरी चीन की यात्रा के दौरान ये बात एक बार फिर कहेंगे कि अमरीका चीन के साथ सकारात्मक और चतुर्मुखी संबंधों की स्थापना में संलग्न है।
साकी ने वक्तव्य में घोषणा की कि इस वर्ष 13 से 18 फरवरी तक जॉन केरी दक्षिण कोरिया, चीन, इंडोनिशिया और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करेंगे। उनके अनुसार केरी पेइचिंग में चीनी वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट करेंगे और चीन के साथ कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या समेत क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करने के साथ जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ ऊर्जा में चीन-अमरीका सहयोग के महत्व पर जोर देंगे।
(रूपा)