हिंदुस्तान टाइम्स ने 8 फरवरी को भारत स्थित चीनी राजदूत वेई वेई का लेख छापा, जिसका शीर्षक है"पड़ोसी देशों की राजनयिक शक्तियों का संग्रह कर चीन-भारत संबंध बढ़ाएं।"
वेई वेई ने कहा कि चीन सरकार भारत समेत पड़ोसी देशों के साथ राजनयिक संबंध बढ़ाने को प्राथमिकता देती है और इसके लिए शांति, स्थिरता, समाता, पारस्परिक विश्वास, सहयोग और समान जीत का वातावरण तैयार करती है, ताकि समान विकास साकार हो सके।
उन्होंने कहा कि पिछले साल चीन और भारत के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही सक्रिय रही और आपसी रणनीतिक विश्वास भी बढ़ा। अब चीन-भारत संबंध विकास के अच्छे चरण में गुज़र रहा है। व्यवहारिक सहयोग द्विपक्षीय संबंधों का मुख्य धारा है।
चीन-भारत सीमा मुद्दे की चर्चा में वेई वेई ने कहा कि दोनों देशों के नियंत्रण में सीमांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रही। भविष्य में हम रचनात्मक रवैये से सहयोग जारी रखेंगे।
(ललिता)