दक्षिण पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची के एक धार्मिक स्थल में 9 फरवरी की रात आतंकियों ने हमला किया। जिसमें 8 लोग मारे गए और अन्य 14 घायल हुए हैं।
रिपोर्ट में स्थानीय पुलिस के हवाले से कहा गया कि कम से कम 6 आतंकियों ने मोटर साइकिल चलाकर धार्मिक इमारत में हथगोले फेंककर गोलियां चलाईं। उस वक्त कई महिलाओं और बच्चों समेत 50 से अधिक लोग इमारत के अंदर थे।
पुलिस और राहतकर्मी शीघ्र ही घटनास्थल पहुचे और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(श्याओ थांग)