नेपाल की सबसे बड़ी पार्टी यानी नेपाली कांग्रेस और दूसरी बड़ी पार्टी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (संयुक्त मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के बीच 9 फरवरी को हुई आम सहमति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कोइराला प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर 10 फरवरी की सुबह आयोजित चुनाव में भाग लेंगे।
संपन्न समझौते में दोनों पार्टियों ने वर्तमान राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति की मान्यता दी और इन दो पदों को लेकर पुनः चुनाव करने का अनुरोध नहीं किया।
नेपाली संविधान सभा के सचिवालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार वर्ष 1939 में जन्मे कोइराला प्रधानमंत्री पद के एकमात्र उम्मीदवार हैं। अगर उन्हें 10 फरवरी को संविधान सभा में आधे से ज्यादा सांसदों के समर्थन मिला, तो वे प्रधानमंत्री बनकर नई संयुक्त सरकार का गठन करेंगे।
(श्याओ थांग)