चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के सोची शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पर विदेशमंत्री वांग यी ने कहा कि चीन के बाहर आयोजित बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल इवेंट में यह किसी चीनी राज्याध्यक्ष की प्रथम हिस्सेदारी थी। शी चिनफिंग की यात्रा बहुत सफल और बडी उपलब्धि है।
वांग यी ने कहा कि शी चिनफिंग की यात्रा से पता चलता है कि चीन रूस में आयोजित शीतकालीन ओलंपिक का कितना बड़ा समर्थक है। इसके अलावा नये साल में चीन-रूस संबंधों के विकास के लिए रणनीतिक नियोजन निर्धारित किया गया। चीन और रूस में सबसे महत्वपूर्ण आपसी रणनीतिक साझेदारी है। शी चिनफिंग ने लगातार दूसरे साल रूस को अपनी विदेश यात्रा का पहला पड़ाव चुना ,जिसने चीन-रूस चतुर्मुखी रणनीतिक समंवित साझेदारी का उच्च स्तर और विशिष्टता साबित की है।
वांग यी ने कहा कि चीन और रूस ने फैसला किया है कि नये साल में वे मेलजोल बढ़ाकर आपसी संबंध मज़बूत करेंगे और दोनों पक्ष मिलकर सिलसिलेवार कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
वांग यी ने कहा कि पेइचिंग और च्यांग च्या खो ने संयुक्त रूप से वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन का आवेदन किया है। अपनी यात्रा के दौरान शी चिनफिंग ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बैच से मुलाकात की और बल देकर कहा कि चीन शीतकालीन ओलंपिक के आवेदन का अवसर पकड़कर ओलंपिक आंदोलन के लिए चीनी राष्ट्र का नया योगदान देगा और खेलों को निरंतर आगे बढ़एगा।