6 से 8 जनवरी तक चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने रूस के शहर सोची की यात्रा की और वहां आयोजित 22वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। यात्रा के दौरान शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और रूसी राष्ट्रीय टीवी पर हुए एक साक्षात्कार में हिस्सा लिया। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विचार में शी चिनफिंग की यात्रा ओलंपिक भावना का प्रचार करने और चीन-रूस सहयोग बढ़ाने के बडा ज़ोर देती है और विश्व के समक्ष चीन की एक बड़ी जिम्मेदार देश की छवि दिखाई गई है।
रूसी उप-प्रधानमंत्री ओल्गा गोलोजेट्स ने कहा कि शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शी चिनफिंग की हिस्सेदारी से साबित हुआ है कि चीन द्विपक्षीय संबंधों के विकास को महत्व देता है और ओलंपिक का समर्थन करता है। रूस इसे मूल्यवान समझता है।
रूसी मीडिया की संबंधित रिपोर्टों में कहा गया है कि रूसी जनता सोची ओलंपिक में शी चिनफिंग की हिस्सेदारी से प्रभावित है ,जिससे जाहिर है कि रूस और चीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमेशा एक दूसरे का समर्थन करते हैं। शी चिनफिंग और पुतिन की मुलाकात के दौरान जो बातचीत हुई ,उसने न सिर्फ चीन और रूस के बेहतर संबंधों ,बल्कि दो राज्याध्यक्षों के घनिष्ठ निजी संबंध भी जाहिर किये।