संयुक्तराष्ट्र में मानवीय मामला संभालने वाले उप-महासचिव वालेरिए अमोस ने 8 फ़रवरी को सीरिया के संघर्ष से जुड़े विभिन्न पक्षों से अस्थायी युद्ध विराम का पालन करने की अपील की है, ताकि मानवीय राहत कार्य के सुचारू रूप से चलने को सुनिश्चित किया जा सके।
संयुक्तराष्ट्र के प्रवक्ता कार्यालय ने उसी दिन एक मीडिया बुलेटिन जारी कर कहा कि इससे पहले सीरिया के विभिन्न पक्षों द्वारा प्राप्त तीन दिवसीय होम्स मानवीय अस्थायी युद्ध विराम को 8 फ़रवरी को उल्लंघन किया गया। मानवीय राहत कर्मचारियों पर जानबूझकर हमला किया गया।
इस मीडिया बुलेटिन में अमोस ने कहा कि इस घटना से यह पता चलता है कि सीरिया में नागरिकों और राहत कर्मचारियों को हर दिन खतरे का सामना करना पड़ता है। संघर्ष से जुड़े विभिन्न पक्षों को अस्थायी युद्ध विराम का पालन करना चाहिये, और मानवीय राहत कार्य की सुविधाएं देनी चाहिये।
अमोस ने कहा कि संयुक्तराष्ट्र लगातार सीरिया को मानवीय सहायता देने की पूरी कोशिश करेगा।
होम्स शहर सीरिया में संघर्ष का एक केंद्र है। इस महीने की 6 तारीख को सीरिया के विभिन्न पक्षों ने समझौता प्राप्त कर तीन दिवसीय युद्ध विराम का फैसला किया। ताकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मानवीय राहत सामग्री शहर में पहुंचाई जा सके, और शहर में नागरिकों को युद्धक्षेत्र से हटने का मौका मिले।
चंद्रिमा