चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 8 फरवरी को दक्षिण चीन सागर से जुड़ी अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी की कथन की चर्चा में कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीन के अधिकार और हित इतिहास से जुड़े हैं, और वे अंतर्राष्ट्रीय कानून की रक्षा में हैं।
जब संवाददाता ने यह पूछा कि 5 फरवरी को अमेरिकी उप-विदेशमंत्री डेनिएल रसेल ने संसद की बैठक में कहा कि चीन ने अपने नक्शे के अनुसार समुद्र के अधिकारों और हितों की घोषणा की, जो अंतर्राष्ट्रीय कानून से अनुकूल नहीं है। चीन को अपना रुख बदलना चाहिये। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?
होंग लेइ ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीन का अधिकार और हित इतिहास से जुड़े हैं, और वे अंतर्राष्ट्रीय कानून की रक्षा में हैं। चीन और संबंधित देशों के बीच समुद्र पर मतभेदों के समाधान के लिये चीन हमेशा वार्ता और प्रत्यक्ष देशों से विचार-विमर्श का प्रयास कर रहा है। साथ ही चीन इस बात पर बड़ा ध्यान देता है कि चीन और आसियान देश दक्षिण चीन सागर में विभिन्न पक्षों के आचरण पर घोषणा का लागू कर दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता बनाए रखेंगे। चीन का यह रुख स्पष्ट और सतत है। अफवाह फैलाना और तनाव पैदा करना दक्षिण पूर्वी एशिया की शांति और स्थिरता के लिये लाभदायक नहीं है। संसद की बैठक में अमेरिका के कुछ अधिकारियों का कथन रचनात्मक कार्रवाई नहीं है।
साथ ही होंगलेइ ने कहा कि हम अमेरिका से तर्कसंगत और निष्पक्ष रुख से अपने क्षेत्र की शांति, स्थिरता, समृद्धि और विकास के लिये रचनात्मक भूमिका निभाने का आग्रह करते हैं।
चंद्रिमा