सोची शीतकालीन ऑलंपिक का पहला स्वर्ण पदक 8 फरवरी को पैदा हुआ। अमेरिकी खिलाड़ी सागे कोत्सेन्बर्ग ने पुरुष स्नोबोर्डिंग एसबीएस के फाइनल में 93.5 अंक से चैंपियनशिप जीत ली।
नॉर्वे और कनाडा के खिलाड़ी स्टाले सन्दबेच और मार्क मेकमोरिस क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
गौरतलब है कि सोची शीतकालीन ऑलंपिक में कुल 98 स्वर्ण पदक पैदा होंगे।
(ललिता)