वर्तमान वित्त वर्ष में भारत का 90 प्रतिशत प्रतिरक्षा बजट खर्च हो चुका है, इसलिए आगे की प्रमुख परियोजनाएं अगले अप्रैल के बाद स्थगित होंगी। भारतीय मीडिया ने रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के हवाले से यह रिपोर्ट जारी की।
भारतीय रक्षा मंत्रालय की पूर्व योजना के मुताबिक फ्रांस से 126 रॉफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए 15 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च होंगे। लेकिन बजट कम होने की वजह से यह योजना स्थगित करनी पड़ी।
गौरतलब है कि 2011 से भारत दुनिया में सबसे बड़ा हथियार का आयात करने वाला देश रहा। प्रतिरक्षा आधुनिकीकरण परियोजना शुरू होने के बाद प्रतिरक्षा मंत्रालय ने एक खरब डॉलर खर्च किए हैं।
(ललिता)