चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 22वें शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के बाद 8 फरवरी को सुबह रूस से चीन के लिए रवाना हुए।
यह विदेश में आयोजित बड़े अन्तरराष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में चीन के किसी भी शीर्ष नेता की पहली उपस्थिति है।
6 फरवरी को रूस के सोची पहुंचने के बाद शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने सीरियाई रसायनिक हथियारों के परिवहन के लिए चीन-रूस संयुक्त समुद्री अनुरक्षण बेड़े के अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और सभी सैनिकों को त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
7 फरवरी को शी चिनफिंग ने सोची शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल को संवेदना दी।
सोची में शी चिनफिंग ने अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाख, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान कि मून, चेक गणराज्य के राष्ट्रपति मिलोस जेमन, ग्रीस के राष्ट्रपति करोलोस पपोलिएस और अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ भी मुलाकात की।
(ललिता)