दक्षिण ध्रुव में चीन के थाईशान नामक वैज्ञानिक अनुसंधान स्टेशन का काम शुरू होने के मौके पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 8 फरवरी को बधाई पत्र भेजा।
शी चिनफिंग ने कहा कि दक्षिण ध्रुव में वैज्ञानिक अनुसंधान प्रकृति के रहस्यों का पता लगाने का अहम क्षेत्र है। चीन ने दक्षिण ध्रुव में थाईशान, शांगछंग, चोंगशान व खुनलुन और उत्तरी ध्रुवी में ह्वांगह अनुसंधान स्टेशनों की स्थापना की, जो चीनी क्रमचारियों के लिए ध्रुव का अनुसंधान करने का मंच बन गए हैं।
शी चिनफिंग को विश्वास है कि व्यापक अनुसंधान कर्मचारियों की कोशिश से चीन में ध्रव अनुसंधान कार्य में अवश्य ही नई प्रगति हासिल होगी।
(ललिता)