अमेरिका की बिजनेस पत्रिका फॉर्च्यून ने वर्ष 2014 विश्व की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की है। पेप्सीको की सीईओ इंद्रा नूई और आइसीआइसीआइ बैंक की एमडी चंदा कोचर का नाम इस सूची में शामिल है, जो भारतीय महिलाएं हैं।
दैनिक जागरण की वेबसाइट की 8 फरवरी की रिपोर्ट के अनुसार 58 वर्षीय नूई तीसरे स्थान पर हैं और बावन वर्षीय चंदा 18वें स्थान पर हैं। इस सूची में अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) की सीईओ मैरी बारा पहले नंबर पर हैं।
नूई ने पेप्सी की अमेरिका के बाहर बिक्री को सात सालों में लगभग दोगुना कर दिया है। पूरी कंपनी की कुल 65.5 अरब डॉलर कमाई का लगभग आधा विदेशी बाजारों से आता है। उधर, चंदा भारत के दूसरे सबसे बड़े बैंक आइसीआइसीआइ को चला रही हैं। विश्व के 19 देशों में इस बैंक की कुल मिलाकर 3,588 शाखाएं हैं। इस बैंक का मुनाफा 1.5 अरब डॉलर से ज्यादा है।
(मीनू)