चीन को आशा है कि अमेरिका का नीतिगत समायोजन क्षेत्रीय देशों की मांग को पूरा करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेइ ने 8 फरवरी को अमेरिका की एशिया-प्रशांत नीति के बारे में उक्त बात कही।
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एशिया-प्रशांत मामलों से जुड़े अधिकारी ने हाल ही में अमेरिका की एशिया-प्रशांत नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पुनर्संतुलन की रणनीति को सक्रिय रूप से लागू करेगा। साथ ही अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, लोकतांत्रिक विकास आदि क्षेत्रों में और ज्यादा शक्ति देगा। यह पूछने पर कि इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?
होंग लेइ ने कहा कि क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखना, आर्थिक विकास बढ़ाना और क्षेत्रीय सहयोग मजबूत करना एशिया-प्रशांत देशों के समान हितों के अनुरूप है। चीन को आशा है कि अमेरिका का नीतिगत समायोजन क्षेत्रीय देशों की मांग को पूरा करेगा और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता व विकास के लिए लाभदायक होगा।
(मीनू)