चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग ने 7 फरवरी को रूस के सोचि शहर में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की।
शी चिन फिंग ने कहा कि चीन अफगानिस्तान के साथ संबंधों पर बड़ा ध्यान देता है। चीन अफगानिस्तान की शांति और पुनर्निर्माण में मदद देने के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में अफगानिस्तान के कर्मिकों को प्रशिक्षण देने को तैयार है। चीन शक्तिशाली चीनी उद्यमों को अफगानिस्तान में निवेश करने का समर्थन देता है। उम्मीद है कि अफगानिस्तान दोनों के बीच सहयोग के लिए सुरक्षित वातावरण बनाएगा।
शी चिन फिंग ने जोर देते हुए कहा कि चीन राष्ट्रीय स्वतंत्रता, संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में अफगानिस्तान की कोशिश का समर्थन करता है। आशा है कि अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव सफल होगा।
करजई ने कहा कि अफगानिस्तान चीन के समर्थन का धन्यवाद देता है। कुछ महीने बाद अफगानिस्तान में नए राष्ट्रपति और नई सरकार का चुनाव होगा। उम्मीद है कि नई सरकार लगातार चीन के साथ मैत्रीपूर्ण साझेदारी के विकास पर ध्यान देगी।
(मीरा)