छिंगहाई-तिब्बत रेलवे की स्थापना, तिब्बत में प्रवेश होने के हवाई मार्ग में बढ़ोतरी और सर्दियों में तिब्बत के सुंदर प्राकृतिक दृश्यों के चलते वसंत त्योहार के दौरान तिब्बत में जाने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
चीन के नागरिक विमानन प्रशासन के तिब्बत ब्यूरो ने कहा कि इस साल चीनी वसंत त्योहार के दौरान (31 जनवरी से 6 फरवरी तक) हवाई मार्ग से तिब्बत पहुंचने वाले पर्यटकों की कुल संख्या 18507 पहुंची, जो पिछले साल की इसी अवधी से 56.5 प्रतिशत अधिक है।
इससे पहले तिब्बती पर्यटन ब्यूरो ने कहा कि वर्ष 2013 में तिब्बत में पर्यटकों की कुल संख्या लगभग 1 करोड़ 30 लाख पहुंची, जो 2012 की तुलना में 20 फीसदी अधिक है। पूर्वानुमान के मुताबिक वर्ष 2014 में तिब्बत में जाने वाले पर्यटकों की कुल संख्या 1 करोड़ 50 लाख होगी।
(हैया)