सीरिया मुद्दे पर दूसरे चरण की वार्ता निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 10 फरवरी को जिनेवा के राष्ट्रीय महल में आयोजित होगी। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 7 फरवरी को इसकी पुष्टि की।
जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के प्रवक्ता ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीरिया के दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने वार्ता में हिस्सा लेने की सहमति जताई। संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया सरकार की ओर से प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों की नाम सूची हासिल की है। सीरिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री वालिद-अल-मोआलिन प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। लेकिन अब तक विपक्षी दल ने नाम सूची प्रस्तुत नहीं की है। अनुमान है कि दूसरे चरण की वार्ता एक सप्ताह तक चलेगी।
उसी दिन सीरिया के उप विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने कहा कि सीरिया सरकार ने सीरिया मुद्दे पर दूसरे चरण की वार्ता में भाग लेने के लिये एक प्रतिनिधिमंडल भेजना तय किया है।
(हैया)