चीन ने अमेरिका से गैर जिम्मेदार बयान वापस लेने का आग्रह किया है। पूर्वी चीन सागर में वायु रक्षा क्षेत्र स्थापित करने से संबंधित अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने यह बात कही।
संवाददाता ने पूछा कि रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने 7 फरवरी को जापानी विदेश मंत्री के साथ आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में पूर्वी चीन सागर में वायु रक्षा क्षेत्र स्थापित करने की चीन की कार्रवाई की चर्चा की। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?
होंग लेई ने कहा कि वायु रक्षा क्षेत्र स्थापित करना एक प्रभुसत्ता संपन्न देश होने के नाते चीन का अधिकार है, जो अन्तरराष्ट्रीय कानून और नियम के अनुरूप है। चीन अमेरिका से गैर जिम्मेदार बयान वापस लेने का आग्रह करता है, ताकि क्षेत्रीय स्थिरता और चीन-अमेरिका संबंधों पर नुकसान न पहुंचे।
(ललिता)