चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 7 फरवरी को राज्य परिषद की बैठक बुलाकर नई ग्रामीण और शहरी सामाजिक बीमा को जोड़कर राष्ट्रीय बुनियादी पेंशन बीमा व्यवस्था की स्थापना करने का निर्णय लिया।
बैठक के अनुसार चीन की केंद्र सरकार बुनियादी पेंशन बीमा के मापदंड के मुताबिक देश के मध्यम व पश्चिम भाग को पूरा भत्ता देगी और पूर्वी भाग में 50 प्रतिशत का भत्ता देगी। स्थानीय सरकारों को विकलांगों सहित अति करीब लोगों को कुछ या पूरा पेंशन बीमा फीस देनी चाहिए। साथ ही सरकार परोपकारी संस्थाओं के लोगों को बीमा देने में मदद देने का प्रोत्साहन करती है।
बैठक में यह भी बताया गया कि चीन एकीकृत सोशल बीमा कार्ड बनाएगा और प्रबंध व निगरानी को मजबूत करेगा। ताकि देश के करोड़ों वृद्धों के बुनियादी जीवन की गारंटी की जा सके।
(श्याओयांग)