चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 7 फरवरी को दक्षिण रूस के सोची में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ भेंटवार्ता की और सोची शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया, जिससे रूसी लोगों का ध्यान खींचा गया। रूसी मीडिया के 2014 में पुतिन व शी चिनफिंग के बीच पांचवीं बार की भेंटवार्ता की प्रतीक्षा में है। जबकि रूसी कारोबार जगत के लोग चीन-रूस सहयोग पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
रूसी तेल कंपनी के सीईओ इगोरी सेछिन ने कहा कि रूस व चीन के नेताओं ने सोची मुलाकात में ऊर्जा सहयोग को आगे बढ़ाने के विषय पर चर्चा की, जिसमें पुतिन ने रूस-चीन आर्थिक संबंधों का उच्च मूल्यांकन किया।
रूसी अखबार रूसी गाजाटा ने 7 फरवरी को समीक्षा जारी करके कहा कि रूस व चीन के नेता आशा करते हैं कि वे सोची शीतकालीन ओलंपिक में समान विजय पा सकेंगे। अनुमान है कि 2014 में रूस व चीन के बीच पांचवीं बार की शिखर भेंटवार्ता होंगी।
(श्याओयांग)