सीमा मुद्दे का जल्द समाधान करना चीन और भारत की सरकारों द्वारा स्थापित रणनीतिक लक्ष्य है, जो दोनों देशों के मूल हित में है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 7 फरवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
संवाददाता ने पूछा कि चीन-भारत सीमा मुद्दे से जुड़े विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता 16 बार आयोजित हो चुकी है। दोनों पक्षों ने क्या प्रगति और उपलब्धियां हासिल की? क्या बाधा मौजूद है?
होंग लेई ने कहा कि चीन और भारत के बीच सीमा मुद्दा एतिहासिक कारण से पीछे छूट गया मामला है। कई सालों में दोनों पक्षों ने सीमा मुद्दे के समाधान के लिए व्यापक कोशिश की।
होंग लेई ने कहा कि चीन भारत के साथ वार्ता बढ़ाने में कोशिश करने को तैयार है, ताकि दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य समाधान ढूंढा जा सके।
(ललिता)