फ़िलिपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो ने चीन व फ़िलिपींस के बीच दक्षिण चीन सागर विवाद की द्वितीय विश्व युद्ध से पहले चेकोस्लोवाकिया की स्थिति से तुलना की है, जो बिल्कुल निराधार है। फ़िलिपींस के संबंधित बयान से चीन बहुत हैरान और दुख है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेइ ने 7 फरवरी को नियमित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही।
उन्होंने कहा कि संबंधित तथ्यों से यह स्पष्ट हो जाता है कि फिलीपींस ने अवैध रूप से चीन के नानशा द्वीपसमूह के कुछ द्वीपों पर कब्जा किया। जिससे चीन व फ़िलिपींस के बीच दक्षिण चीन सागर विवाद हुआ।
(मीनू)