पिछले साल की चौथी तिमाही में चीन में माल व सेवा से जुड़े व्यापार और पूंजी व वित्त में व्यापार का अनुकूल संतुलन क्रमशः 49 अरब 80 करोड़ और 81 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। चीनी राजकीय विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो ने 7 फरवरी को ये आंकड़ें जारी किए।
आंकड़ों के मुताबिक 2013 में चीन में विदेशी मुद्रा भंडार में 4 खरब 32 अरब 70 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जिनमें चौथी तिमाही में 1 खरब 31 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।
(ललिता)