चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग 6 फरवरी की रात 22वें शीतकालीन ओलंपिक के उद्धाटन समारोह में हिस्सा लेने सोचि पहुंचे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष बाख के साथ वार्ता की।
शी चिन फिंग की मौजूदा यात्रा से चीन सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक खेलों को भारी महत्व देने की बात जाहिर हुई है। उनकी कामना है कि मौजूदा ओलंपिक सफल हो।
शी चिन फिंग ने कहा कि चीन ने 2022 शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन के लिये आवेदन किया है, जिससे चीन में विंटर गेम्स लोकप्रिय होंगे। इस अगस्त में चीन के नानचिंग में दूसरे युवा ओलंपिक खेल का आयोजन होगा। चीन इस समारोह में भाग लेने के लिए बाख का स्वागत करता है।
बाख ने शीतकालीन ओलंपिक में शी चिन फिंग के हिस्सा लेने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि चीन ने पेइचिंग ओलंपिक का सफल आयोजन किया, जिससे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक खेल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। उम्मीद है कि 2022 शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी के आवेदन से चीन बर्फ के खेल का स्तर बढाएगा।
समारोह के दौरान शी चिन फिंग ने कुछ देशों के नेताओं, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के सदस्यों के साथ भी द्विपक्षीय संबंधों और खेलकूद के विकस पर विचार-विमर्श किया।
(रूपा)