संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 6 फरवरी को अपने प्रवक्ता के जरिए जारी बयान में सीरिया में हुई मुठभेड पर चिंता जताई और विभिन्न पक्षों से शांतिपूर्ण ढंग से समस्या का समाधान करने की अपील की।
वक्तव्य में कहा गया है कि बान की मून ने सीरिया में हुए हवाई हमलों पर व्यापक ध्यान देने के साथ साथ आम लोगों पर हुए हमलों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि सभी आम लोगों की हर हाल में रक्षा की जानी चाहिए।
वक्तव्य में बान की मून ने दोहराया कि लगातार हिंसक मुठभेड़ ऐसे लोगों के लिये लाभदायक है, जिनके विचार में संघर्ष ही समस्या का एकमात्र समाधान है।
सीरिया समस्या संबंधी दूसरे जिनेवा सम्मेलन के प्रथम चरण की शांति वार्ता 31 जनवरी को संपन्न हुई। अनुमान है कि दूसरे चरण की वार्ता 10 फरवरी को आयोजित होगी।
(रूपा)