चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 7 फरवरी को रूस के सोचि में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि शांतिपूर्ण व स्थिर बाहरी वातावरण चीन के विकास के लिए जरूरी है। चीन हमेशा से शांति की रक्षा करने, समान विकास और बहुपक्षीय प्रणाली में हिस्सा लेने पर कायम रहेगा। सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देश के रूप में चीन अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के विभिन्न क्षेत्रों के कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय विवादों का शांतिपूर्ण समाधान बढ़ाएगा, विश्व की शांति व सुरक्षा बनाए रखने और मानव जाति का आम विकास बढ़ाने में और ज्यादा योगदान देगा।
बान की मून ने संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से विभिन्न वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने में चीन की नेतृत्व भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों में चीन द्वारा भेजे गये शांति मिशन सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है। सीरिया के रासायनिक हथियारों के समुद्री परिवहन के अनुरक्षण आपरेशन में चीन ने युद्धपोत भेजा है। जिससे यह स्पष्ट है कि चीन सक्रिय रूप से सीरिया व दक्षिण सूडान आदि क्षेत्रीय मामलों के राजनीतिक समाधान बढ़ाने में भाग लेता है। साथ ही विश्व शांति व सुरक्षा बनाए रखने में अहम योगदान करता है।
(मीनू)