Web  hindi.cri.cn
मैक्स बाउकस चीन में नये अमेरिकी राजदूत
2014-02-07 11:15:27

अमेरिकी सीनेटरों ने अमेरिकी राष्ट्रीय असेंबली के सीनेट में 6 फरवरी को सीनेटर मैक्स बाउकस के चीन में नये अमेरिकी राजदूत बनने के पक्ष में 96 वोट डाले, जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। इसलिये अमेरिकी सीनेट ने स्वोकृति दी कि मैक्स बाउकस चीन में नये अमेरिकी राजदूत बनेंगे।

72 वर्षीय मैक्स बाउकस अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं। अब वह अमेरिकी सीनेट की वित्त समिति के अध्यक्ष हैं। वर्ष 1978 से वह संघीय सीनेट के सीनेटर के पद पर हैं। अमेरिका के मोंटाना प्रांत के इतिहास में वह सबसे लंबे समय तक पद पर बने रहने वाले सीनेटर हैं। वर्ष 2013 दिसंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें चीन में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामांकित किया था। वह चीन में अमेरिका के मौजूदा राजदूत गैरी लोके की जगह लेंगे, जो इस मार्च में अपने पद से अलग हो रहे हैं।

मैक्स बाउकस ने पिछले महीने अमेरिकी संघीय सीनेट के विदेश मामलों की समिति आयोजित होने वाले नामांकन सुनवाई में कहा था कि अगर अमेरिकी सीनेट उसके नामांकन को स्वोकृति करे, तो वह अमेरिका और चीन के बीच संबंध को मजबूत बनाएंगे और दोनों देशों के साथ विश्व को लाभ पहंचाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राजदूत की हैसियत से वह दो काम करना चहते हैं। पहला, वह अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक संबंधों का विकास करेंगे, अमेरिकी उद्यमों और कामगारों को लाभ पहुंचाएंगे। दूसरा, वह दोनों देशों के बीच सहयोग को मजूबत कर सभी चुनौती का हल करेंगे।

(हैया)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040