पश्चिम नेपाल के बार्बा प्रांत में 6 फरवरी को एक लंबी दूरी पर जा रही बस नदी में गिर गई, जिससे 14 लोग मारे गए और 7 लोग घायल हुए हैं।
नेपाली मीडिया के अनुसार,स्थानीय समय के अनुसार सुबह 2 बजे एक लंबी दूरी पर जाने वाली बस काठमांडू से 180 किलोमीटर से दूरी पर बार्बा प्रांत में हाईवे से नदी में गिर गई। बस में कुल 21 लोग सवार थे, इस घटना में ड्राइवर सहित 10 लोग घटनास्थल पर ही मर गए, 4 लोगों की जान बचाव कार्य के दौरान चली गई।
बार्बा प्रांत की पुलिस ने कहा कि ड्राइवर की थकान इस घटना का मुख्य कारण हो सकता है। (मीरा)