पाक सरकार और पाकिस्तानी तालिबान ने 6 फरवरी को राजधानी इस्लामाबाद में प्रारंभिक वार्ता की, और सभी हिंसक गतिविधियों को रोकने और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर आम सहमति बनाई।
दोनों ने वार्ता के बाद संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा कि वे कानून के आधार पर वार्ता करेंगे और सभी सुरक्षा और शांति के विरुद्ध अधिनियमों को रोकेंगे।
तालिबान की वार्ता समिति के सदस्य वार्ता के बाद वजीरिस्तान जनजातीय क्षेत्र जाकर उनके नेता को इस वार्ता के विभिन्न पहलुओं से अगवत कराएंगे।
पाक सरकार की वार्ता समिति के सदस्य इरफान सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आशा है कि दोनों पक्ष वार्ता से समस्या का हल करेंगे।
तालिबान की वार्ता समिति के प्रभारी और जमीयत उलेमा ए इस्लाम के नेता सामी ने कहा कि तालिबान भी सरकार के साथ वार्ता करना चाहती है। (मीरा)