चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 6 फरवरी को रूस के सोची में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ सीरियाई रसायनिक हथियारों के चीन-रूस संयुक्त समुद्री अनुरक्षण बेड़े के अफसरों और सैनिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
शी चिनफिंग ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले चीन और रूस के नौ सैनिक बेड़ों ने सीरियाई रसायनिक हथियारों का अनुरक्षण किया। यह चीन व रूस द्वारा संयुक्तराष्ट्र चार्टर और सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों के अंतर्गत की गई संयुक्त कार्यवाई है। आशा है कि वे लोग मिशन को पूरा करके सीरियाई समस्या का राजनीतिक समाधान करने के लिए योगदान करेंगे।
पुतिन ने जोर दिया कि रूस और चीन सीरियाई समस्या का राजनीतिक समाधान करने में सक्रिय रहेंगे। आशा है कि वे लोग अनुरक्षण का मिशन पूरा करके अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा की समान रक्षा करेंगे।
(श्योयांग)