चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 6 फरवरी को रूस के सोची में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि सोची शीतकालीन ओलंपिक राष्ट्रपति पुतिन द्वारा रूसी जनता का नेतृत्व, समृद्धि और दृढ़ इच्छाशक्ति की दिशा में बढ़ने का एक प्रतीक है। चीन और रूस अच्छे पड़ोसी, साझेदारी और मित्र हैं। चीनी रीति रिवाज के अनुसार यदि पड़ोसी अपने घर में खुश है तो लोग अवश्य ही जाकर उसे बधाई देते हैं। मुझे विश्वास है कि रूस के प्रयास से इस बार का शीतकालीन ओलंपिक अवश्य ही सफल होगा और एक अविस्मरणीय खेल समारोह बनेगा।
मुलाकात में पुतिन ने कहा कि वसंत त्योहार चीनी जनता द्वारा संबंधियों और मित्रों से मिलने का उत्सव है। इस अवसर पर राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग अपने अच्छे मित्र से मिलने रूस आए हैं। मैं शुभकामना देना चाहता हूं कि राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और चीनी जनता खुशहाल रहें और घोड़े के वर्ष में प्रगति करें। साथ ही पुतिन ने कहा कि मुझे आशा है कि चीनी खिलाड़ी शीतकालीन ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
(श्याओयांग)