चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 6 फरवरी को रूस के सोची शहर पहुंचे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर शी चिनफिंग 22वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद 1 बजकर 50 मिनट पर शी चिनफिंग का विशेष विमान सोची के अड्लेर हवाई अड्डे पर पहुंचा। सोची के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
वांग हूनिंग, ली जेनशू और यांग च्येछी समेत कई साथी भी उनके साथ सोची पहुंचे।
रूस में स्थित चीनी राजदूत ली ह्वेई उन का स्वागत करने के लिये हवाई अड्डे पर पहुंचे।
यह चीन के बाहर आयोजित बड़े अंतर्राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में चीन के किसी भी शीर्ष नेता की पहली उपस्तिथि है। सोची की यात्रा के दौरान शी चिनफिंग चीनी प्रतिनिधि मंडल, पुतिन, दूसरे विदेशी नेताओं और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों से भेंट करेंगे। (लिली)