उत्तर कोरिया की राष्ट्रीय रक्षा समिति ने 6 फरवरी को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के शुरू होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास को रद्द करने की मांग की है। लेकिन दूसरी तरफ़ दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका का संयुक्त सैन्य अभ्यास पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित होगा।
रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया की राष्ट्रीय रक्षा समिति ने 6 फरवरी को जारी बयान में कहा कि दक्षिण और उत्तर कोरिया की रेड क्रॉस सोसाइटी ने 5 फरवरी को बिछुड़े परिजनों को फिर से मिलाने पर वार्ता की है। एक ही दिन में अमेरिकी सेना ने कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिम समुद्री क्षेत्र में प्रशिक्षण अभ्यास किया, जो उत्तर कोरिया के लिए असहनीय है। दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता और सैन्य अभ्यास साथ साथ नहीं हो सकते। बिछुड़े परिजनों के पुर्नमिलन के साथ साथ परमाणु युद्ध के अभ्यास के आयोजन का कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा हाल ही में उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन की अनाथालय यात्रा के बारे में दक्षिण कोरिया के मीडिया की रिपोर्टिंग की आलोचना की गई। कहा गया है कि अगर दक्षिण कोरिया लगातार उत्तर कोरिया की सर्वोच्च मर्यादा और व्यवस्था को बदनाम करता रहा तो उत्तर कोरिया को दक्षिण कोरिया के साथ संपन्न हुए विभिन्न समझौतों के कार्यान्वयन पर फिर से विचार करना पड़ेगा। दक्षिण कोरिया का लोकमत यह है कि क्योंकि बिछुड़े परिजनों के पुर्नमिलन के अंतिम कुछ दिनों में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास होगा। उत्तर कोरिया ने ये मांग रखी है कि दक्षिण कोरिया अमेरिका के साथ संयुक्त सैन्याभ्यास को रद्द करे। (मीनू)