लगभग 9 घंटे के बाद, स्थानीय समय के अनुसार, चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 6 फरवरी दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर दक्षिण रूस के सोची पहुंचे।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आमंत्रण स्वीकार कर शी चिनफिंग 22वें शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगे।
139 चीनियों समेत प्रतिनिधिमंडल इस शीतकालीन ओलंपिक के लिए सोची पहुंच चुका है, इसमें 66 खिलाड़ी हैं। वे इस बार के शीतकालीन ओलंपिक में स्केटिंग, स्कीइंग, कर्लिंग, बैथलॉन समेत 4 बड़ी प्रतिस्पर्धाओं, 9 मध्य स्पर्धाओं और 49 छोटी स्पर्धाओं की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
लगभग 44 घंटे के सोची यात्रा के दौरान, शी चिनफिंग शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटन समारोह और सामूहिक स्वागत बैंक्वेट आदि गतिविधियों में उपस्थित होंगे। साथ ही चीनी ओलंपिक प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। इसके अलावा, शी चिनफिंग व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जो इस साल में दोनों देशों के नेताओं के बीच पहली बैठक होगी। बैठक में वे द्विपक्षीय संबंधों का विकास करने, बड़े पैमाने पर सहयोग परियोजनाओं को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक आदान प्रदान बढ़ाने, और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
शी चिनफिंग शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने से ओलिंपिक खेल और चीन में खेल कार्य का विकास होगा। साथ ही चीन और रूस के बीच व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदारी के लिए भी लाभदायक है।
रूस के विभिन्न जगतों के दोस्त शी चिनफिंग का स्वागत करते हैं। रूस-चीन मैत्री संघ के अध्यक्ष मिखाइल टिटारेंको ने कहा कि शी चिनफिंग की सोची यात्रा रूस के लिए एक अच्छी खबर है, जिससे यह साबित हुआ है कि रूस-चीन के संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, हम व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदारी और अच्छे पड़ोसी देश हैं। (मीरा)