अमेरिकी फ्लाइंग टाइगर्स की ऐतिहासिक संस्था के अध्यक्ष जेम्स व्हाइटहेड ने हाल ही में चीनी राजदूत छ्वी थ्येनखाई को पत्र भेजा। उन्होंने अपने पत्र में गंभीरता से जापानी प्रधानमंत्री शिन्जो अबे द्वारा यासुकुनी मंदिर में प्रार्थना करने के मुद्दे पर अमेरिकी फ्लाईंग टाइगर्स का स्पष्ट रुख़ बताया।
जेम्स व्हाइटहेड ने कहा कि जापानी प्रधानमंत्री शिन्जो अबे ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापानी सेना से ग्रस्त लोगों की भावना की अनदेखी करते हुए यासुकुनी मंदिर में प्रार्थना की, जिसपर अमेरिकी फ्लाईंग टाइगर्स की एतिहासिक संस्था को बड़ी निराशा हुई है। यासुकुनी मंदिर में प्रार्थना करना विश्वशांति, स्थिरता और सामंजस्य के लिए अनुकूल नहीं है। अमेरिका अन्य देशों के साथ उनकी निंदा करते हुए इसे लेकर सजग रहता है।
जेम्स व्हाइटहेड ने दोहराया कि अमेरिकी फ्लाईंग टाइगर्स द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चीन और अमेरिका के सहयोग इतिहास की रक्षा करने और दोनों देशों की जनता के बीच मैत्री, आपसी समझ और सहयोग बढ़ाने के काम में अपनी भूमिका निभा रहा है। (मीनू)