5 फरवरी को इराक में कई आतंकी हमले हुए, जिसमें कम से कम 48 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, और अन्य 119 लोग घायल हुए हैं।
उसी दिन सुबह इराकी विदेश मंत्रालय के आसपास दो आत्मघाती विस्फोट हुए। एक आत्मघाती हमलावर ने मोटर साइकिल से विदेश मंत्रालय में घुसने के दौरान शरीर पर बंधे बम में विस्फोट किया और एक विस्फोट विदेश मंत्रालय के नजदीक एक रेस्त्रां में हुआ। बाद में इराकी विदेश मंत्रालय ने वक्तव्य जारी कर कहा कि पहले विस्फोट में विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के सैनिकों समेत कुल 11 व्यक्तियों की मौत हुई और अन्य 10 लोग घायल हुए। इराकी गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि इन दो विस्फोट हमलों में कुल 20 व्यक्तियों की मौत हुई, और 28 लोग घायल हुए हैं। बाद में इराकी सेना ने भी एक वक्तव्य में पीड़ितों की संख्या की पुष्टि की।
उसी दिन बगदाद के मेयर कार्यालय के आसपास एक गाड़ी में विस्फोट हुआ। जिसमें कम से कम 5 व्यक्तियों की मौत हो गई, और अन्य 9 लोग घायल हुए। साथ ही बगदाद के हाइफ़ा सड़क पर राकेट बम से हमला किया गया, इसमें 6 लोग घायल हुए।
उधर पुलिस के मुताबिक उसी दिन शाम को दक्षिण-पूर्वी बगदाद में सिलसिलेवार तीन बम विस्फोट हुए, जिसमें 10 व्यक्तियों की मौत हो गई, और अन्य 32 घायल हुए। उस रात को दक्षिणी बगदाद के दोरा बस्ती में एक रेस्त्रां और कॉफ़ी बार के आसपास बम विस्फोट हुए, इसमें 2 व्यक्तियों की मौत हुई, और 16 लोग घायल हुए।
इस के अलावा पश्चिमी इराक के अल अंबार प्रांत और उत्तर के निनेवेह प्रांत में भी उसी दिन कई आतंकी हमले हुए, जिसमें 11 व्यक्तियों की मौत हुई, और 28 लोग घायल हुए।
अभी तक किसी संगठन या व्यक्ति ने इन आतंकी हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
चंद्रिमा