रूस स्थित कई देशों के दूतावासों की पुष्टि में, लगभग 40 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेता सोची शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगे। मोनाको के राजकुमार समेत प्रमुख राजनेता सोचि पहुंच चुके हैं। रूसी राष्ट्रपति के प्रेस कार्यालय के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग, नीदरलैंड और तुर्की समेत कई राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।
तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप तईप एर्डोगन, डच प्रधानमंत्री मार्क रूट, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली राखमोनोव, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपति अलमाज्बेक अटामबायेव, ग्रीस के राष्ट्रपति कर्लोस पापोउलिआस आदि इस शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगे।
रूसी राष्ट्रपति के प्रेस कार्यालय के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग से मुलाकात करने के अलावा, 6 फरवरी को ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे, 7 फरवरी को तुर्की के प्रधानमंत्री और डच प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
मोनाको के राजकुमार अल्बर्ट II और ब्रिटिश राजकुमारी ऐनी पहले ही सोची में पहुंच चुके हैं, वे दोनों अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य हैं। (मीरा)