रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आमंत्रण स्वीकार कर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 6 फरवरी की सुबह पेइचिंग से रवाना होकर रूस के सोचि पहुंचेंगे, और 22वें शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगे।
सीपीसी पोलित ब्यूरो के सदस्य वांग हुनिंग, चीनी केंद्रीय कार्यालय के प्रमुख ली चानशु और स्टेट कौंसिलर यांग च्येछी शी चिनफिंग के साथ यात्रा करेंगे।
विदेश में आयोजित बड़े खेल समारोह में भाग लेने के लिये यह किसी भी चीनी सर्वोच्च नेता की पहली यात्रा है। सोची की यात्रा के दौरान शी चिनफिंग शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटन समारोह, सामूहिक स्वागत बैंक्वेट आदि गतिविधियों में उपस्थित होंगे, साथ ही चीनी ओलंपिक प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।
गौरतलब है कि इस बार के शीतकालीन ओलंपिक में चीन का खेल मंडल स्केटिंग, स्कीइंग, कर्लिंग, बैथलॉन समेत 4 बड़ी इवेंटों, 9 सप-इवेंटों व 40 छोटी इवेंटों की प्रतियोगिताओं में भाग लेगा। वर्ष 2010 के वैंकूवर शीतकालीन ओलंपिक में चीनी प्रतिनिधिमंडल ने 5 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक प्राप्त किये हैं। (मीरा)