दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने 5 फरवरी की सुबह सीमा स्थित पनमुनचोम में बिछुड़े परिजनों को फिर से मिलाने पर रेड क्रॉस सोसाइटी से संपर्क किया।
हर पक्ष के 3 प्रतिनिधियों ने इस वार्ता में भाग लिया। दोनों पक्षों ने 20 से 25 फरवरी तक माउंट कुम्गांग होटल में बिछुड़े परिजनों के पुनःमिलन के आयोजन का फैसला किया। अलग-अलग तौर पर 100 बिछड़े परिजन पुर्नमिलन में शामिल होंगे। इसके अलावा इस बात पर दोनों पक्षों ने भी सहमति हासिल की है कि उत्तर कोरिया 7 फरवरी को दक्षिण कोरिया के निरीक्षण समूह को गतिविधि के आयोजन स्थल पर जाने की सुविधा देगा। इस तरह दक्षिण और उत्तर के तनावपूर्ण संबंधों की वजह से 3 साल 4 महीनों से रुके हुए बिछुड़े परिजनों का पुर्नमिलन इस महीने में शुरु होगा।
वार्ता के बाद दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने आशा जताई कि वर्तमान समझौते का सफल कार्यान्वयन किया जाएगा और इस मौके पर बिछुड़े परिजनों का दुख कम होगा। लेकिन गतिविधि के अंतिम कुछ दिनों में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास होगा। दोनों देशों के लोग इस बात को लेकर अधिक चिंतित हैं।
(मीनू)