चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने 5 फरवरी से फ़िलिपींस पर प्रतिबंध लगाया है, यानी कि फ़िलिपींस के राजनयिक और सरकारी पासपोर्टों के लिये हांगकांग में 14 दिनों में वीज़ा फ़्री की सुविधा अस्थायी तौर पर निलंबित की गई है। हर साल करीब 700 से 800 लोग इस प्रतिबंध से प्रभावित होंगे। हाल ही में साक्षात्कार में फिलिपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो ने दोहराया कि वे वर्ष 2010 में हुए मनीला अपहरण कांड पर माफ़ी नहीं मांगेंगे। 5 फरवरी को फ़िलिपींस के राष्ट्रपति भवन ने यह बात कही।
23 अगस्त, 2010 को फिलिपींस की राजधानी मनीला में 20 से अधिक पर्यटकों से भरी एक बस का अपहरण किया गया था। स्थानीय पुलिस की लापरवाही के चलते इस बस में सवार हांगकांग के 8 पर्यटक मारे गए थे, इस घटना में 7 अन्य घायल हुए थे। इन 3 वर्षों में फ़िलिपींस सरकार ने इस दुर्घटना पर माफ़ी मांगने से इनकार किया है।
29 जनवरी को हांगकांग की स्थानीय सरकार ने घोषित किया कि मृतकों और घायलों के परिजनों की मांगें पूरी नहीं किये जाने पर फ़िलिपींस के खिलाफ़ पहले दौर का प्रतिबंध लगाया जाएगा। (लिली)