सीरियाई विपक्षी और क्रांतिकारी बलों के राष्ट्रीय गठबंधन (राष्ट्रीय गठबंधन) सीरिया मुद्दे पर आयोजित दूसरे जिनेवा सम्मेलन की दूसरे दौर की वार्ता में भाग लेगा। सीरिया के बाहर मुख्य विपक्ष राष्ट्रीय गठबंधन के नेता अहमद जर्बा ने 4 फरवरी को मास्को में यह बात कही।
रूसी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार जर्बा ने उस दिन रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव के साथ भेंट के दौरान इस बात की जानकारी दी। दोनों नेताओं का मानना है कि सीरिया संकट का जिनेवा सम्मेलन में निर्धारित ढांचे के तहत राजनयिक समाधान किया जाना चाहिये। इसलिये 24 जनवरी को सीरिया के दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई वार्ता का महत्व देखा जा रहा है। जर्बा ने कहा कि वे रूस का रवैया हमेशा से समझते हैं और वार्ता में भाग लेने के लिये सीरिया में विपक्षी पार्टियों समेत ज़्यादा व्यापक सीरियाई विपक्षी बलों का स्वागत करते हैं।
लावरोव के अनुसार जिनेवा विज्ञप्ति को पूरी तरह से अमल में लाया जाना चाहिये।
दूसरे जिनेवा सम्मेलन की दूसरी वार्ता 10 फरवरी को आरंभ होगी। (लिली)