अमेरिका पूर्वी एशियाई देशों के साथ रणनीतिक सहयोग बढ़ाने का प्रयास करता रहेगा। अमेरिका के पूर्वी एशिया और प्रशांत मामलों के सहायक विदेशमंत्री डैनियल रसेल ने 4 फरवरी को वॉशिंगटन स्थित विदेशी संवाददाता केंद्र में संवाददाताओं से ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में अमेरिका अपने प्रभाव और राजनयिक मध्यस्थता से पूर्वी एशिया में रणनीतिक सहयोग बढ़ाएगा। इस क्षेत्र में लगातार मज़बूत संपर्क बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है।
रसेल ने यह भी कहा कि विश्व के दूसरे, तीसरे आर्थिक समुदाय और इस क्षेत्र में अमेरिका के महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में चीन और जापान को सहयोग करने से इस क्षेत्र में अपने रणनीतिक लाभ उठाना चाहिए। किसी भी देश को तनावपूर्ण स्थिति में लाभ नहीं मिल सकता है। पूरे विश्व को दूसरे और तीसरे आर्थिक समुदाय के बीच सहयोग देखकर खुशी होती है।
उन्होंने संबंधित पक्षों से संयम बरतने, राजनयिक माध्यम और वार्ता से आम हितों की तलाश करने की अपील की। (मीनू)