Web  hindi.cri.cn
पाक सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता स्थगित
2014-02-05 18:30:00

पाक सरकार और तालिबान आंदोलन सशस्त्र सगंठन यानी टीटीपी के बीच शांति वार्ता योजनानुसार 4 फरवरी को राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित होगी। लेकिन सरकार के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग नहीं लिया, इसलिये वार्ता स्थगित हो गई।

पाकिस्तान में तालिबान के कुल 30 से ज्यादा संगठन हैं। उनमें सबसे बड़ा संगठन टीटीपी है। बीते नवंबर में पाक सरकार ने एक वार्ता दल की स्थापना की थी। अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित कबाइली क्षेत्र में जाकर टीटीपी के साथ वार्ता की कोशिश की गई लेकिन अमेरिकी ड्रोन हमलों से टीटीपी के सरगना महसूद समेत 20 व्यक्तियों की मौत हो गई। इसलिये पाक सरकार ने शांति वार्ता की योजना को रद्द कर दिया।

इस वर्ष पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति गंभीर में पहुंच गई है। टीटीपी द्वारा किये गये कई हमलों से अबतक 110 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। मृतकों में अधिकतर सैनिक हैं। 21 जनवरी के तड़के पाक सेना ने उत्तर वजीरिस्तान में टीटीपी के ठिकाने पर हवाई हमला किया था। जिसमें कम से कम 35 सशस्त्र व्यक्तियों की मौत हो गई। वर्ष 2007 के बाद पाक सेना ने पहली बार इस क्षेत्र में हवाई हमला किया था।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040