Web  hindi.cri.cn
अमेरिका में सुरक्षा के सामने संकट व धमकी
2014-02-05 18:24:59

अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक जेम्स क्लाप्पर ने 4 फरवरी को संसद में कहा कि वर्तमान में अमेरिका की सुरक्षा के सामने बहुत संकट और खतरा मौजूद है।

क्लाप्पर ने कहा कि वे संकट और खतरा विश्व भर में फैला हुआ है। उनमें आंतकवाद, धार्मिक हिंसा और उग्रवाद शामिल है। सीरिया, लेबनान, इराक से जॉर्डन, तुर्की तक संघर्ष में 25 लाख लोग बेघर हो गये। हम पिछले दस वर्षों में सबसे बड़े मानव संकट से गुजर रहे हैं।

क्लाप्पर ने कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान से सेना हटाने, इराक के अंदरूनी सुरक्षा, विदेशी नेटवर्क खुफिया शक्ति, नरसंहारक हथियारों के प्रसार-प्रचार के अलावा ईरान, कोरिया, बालकन प्रायद्वीप, अफ़्रीका जैसे देशों और क्षेत्रों की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

इसके साथ ही उन्होंने एडवर्ड स्नोडेन की चर्चा करते हुए कहा कि इस घटना से देश और जनता असुरक्षित स्थिति में फंस गए हैं। इससे हमारे लिये विदेशों से सूचना इकट्ठा करने का रास्ता भी खो गया है। हमारे साथ सूचना को साझा करने वाले मित्र भी हमने खो दिये।

क्लाप्पर ने कहा कि अमेरिकी खुफिया विभाग को स्नोडन घटना से सबक लेना चाहिये, और समाज को पारदर्शिता से संबंधित सूचना देनी चाहिये, ताकि जनता इसे स्वीकार कर सके।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040